सैमसंग ने 'ऐपल' गांव में फ्री बांटे गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन

Apple ने हाल ही में अपने तीन नए आईफोन्स लॉन्च किए हैं। इसे लेकर बाकी कंपनियां अपने-अपने अंदाज में ऐपल पर चुटकियां ले रही हैं। पहले शाओमी फिर हुवावे के बाद अब सैमसंग ने भी कुछ ऐसा ही किया है। सैमसंग ने अपने मार्केटिंग कैंपेन के दौरान नीदरलैंड के एक गांव में लोगों को 50 Samsung Galaxy S9 बांट दिए। आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास है तो बात यह है कि गांव का नाम Appel है जिसका डच भाषा में मतलब Apple है।

from टेक और गैजेट न्यूज़: Latest Gadgets & Tech News in Hindi https://ift.tt/2xIwvdR

Post a Comment

0 Comments