क्या आप कभी नीलगिरी माउंटेन रेलवे पर गए है या फिर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, अब आप अपने मोबाइल/लैपटॉप पर घर बैठे ही इन सब जगहों का अनुभव ले सकेंगे। भारतीय रेलवे ने सर्च इंजन Google के साथ साझेदारी में एक नया ऑनलाइन प्रॉजेक्ट शुरू किया है। The Railways - Lifeline of a Nation नाम के इस प्रॉजेक्ट में यूजर्स गूगल आर्ट्स ऐंड कल्चर के जरिए भारतीय रेलवे के बारे में सभी बातें जान सकेंगे।
from टेक और गैजेट न्यूज़: Latest Gadgets & Tech News in Hindi https://ift.tt/2zEcRB4
0 Comments